Saturday, August 30, 2025
Homeरायगढ़श्री अग्रवाल सेवा समिति बिल्हा के द्वारा आयोजित श्री अग्रसेन जयंती समारोह...

श्री अग्रवाल सेवा समिति बिल्हा के द्वारा आयोजित श्री अग्रसेन जयंती समारोह में मुख्य अतिथि संजय अग्रवाल

रायगढ़ । समाजसेवी,युवा उद्योगपति,सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में सहभागिता रखने की वजह से अपनी पहचान बनाने वाले, व्यक्ति एन. आर. इस्पात एण्ड पावर प्रा. लि. के भागीदार संजय अग्रवाल आज गुरुवार को श्री अग्रवाल सेवा समिति बिल्हा के द्वारा आयोजित श्री अग्रसेन जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. आयोजन श्री अग्रसेन भवन, बिल्हा में होगा। समिति के अध्यक्ष, सी.ए. राजेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि संजय अग्रवाल का समाज के प्रति समर्पण और उनके प्रगतिशील विचार सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी उपस्थिति से समारोह की गरिमा में और वृद्धि होगी।समिति के सचिव, मनोज मंगल ने संजय अग्रवाल के अनुभव और मार्गदर्शन की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह समाज को नई दिशा देने में सहायक होगा। बलदेव अग्रवाल, प्रमुख कार्यकारी अध्यक्ष, ने जानकारी दी कि इस विशेष अवसर पर सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसके माध्यम से समाज के विकास और प्रगति को प्रोत्साहित करना उद्देश्य होगा। कार्यक्रम में कई सम्मानित, गणमान्य, नामी गिरामी हस्तियों की उपस्थिति भी होगी,जो समारोह के प्रत्यक्षदर्शी बनेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular