मरार समाज ने गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली
पटेल समाज बहुत मेहनती और संगठित समाज है _ सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े
कोसीर । पुरातात्विक सांस्कृतिक कोसीर में कोसरिया मरार समाज की सामाजिक मिलन समारोह एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में 45 गांव के सामाजिक लोग कार्यक्रम में भाग लिए जिसमें सामाजिक मिलन समारोह के साथ-साथ समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया वहीं कोसरिया मरार समाज की देवी शाकंभरी की पूजा अर्चना कार्यक्रम रखा गया था सामाजिक मिलन समारोह कार्यक्रम में हजारों की संख्या में समाज उपस्थित रहे ।प्रातः 11:00 बजे समाज के द्वारा कार्यक्रम स्थल से लेकर गांव के हृदय स्थल तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो ऐतिहासिक रहा ।
सामाजिक मिलन समारोह एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े कार्यक्रम स्थल पर शाम 4:00 बजे आसपास पहुंची उनका स्वागत कोसरिया मरार समाज के द्वारा किया गया वही समाज की कुलदेवी मां शाकंभरी की पूजा अर्चना की उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक पद्मा मनहर ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय दुबे ,गौ सेवा आयोग के सदस्य पुरुषोत्तम साहू ,जिला पंचायत सदस्य वैजन्ती लहरें ,अनिका भारद्वाज ,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुनीता चंद्र ,विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े ,जनपद सदस्य तिहारिन पटेल ,गांव के सरपंच लाभो राम लहरे एवं समाज के प्रदेश के अध्यक्ष जिला अध्यक्ष सारंगढ़ परिषद के अध्यक्ष के उपस्थित रहे मंच पर अतिथियों का स्वागत समाज के द्वारा किया गया ।वहीं मरार समाज के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिसकी खूब प्रशंसा हुई ।मंच को मरार समाज के पदाधिकारी ने संबोधन किया वहीं सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने सामाजिक मिलन समारोह कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए आयोजक समाज को बधाई दी और बोली पटेल समाज बहुत मेहनती और संगठित समाज है ,कहते हुए बोली कि आप लोगों का समाज बहुत उदारता वाला समाज है अपने बच्चों को जरूर पढ़ा लिखा कर आगे आएं वही समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने मरार समाज के लिए कोसीर में भवन निर्माण के लिए 20 लाख की मांग रखे थे । जिन पर सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगडे ने कहा कि आने वाले समय में यह मांग जरूर पूरी होगी मुझे आपके समाज का आशीर्वाद चाहिए ।
कार्यकम के अंत में
कोसरिया मरार समाज के द्वारा विधायक जी का सब्जी की टोकरी, प्रतीक चिन्ह एवं शाल भेंट कर सम्मान किया गया। वही कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का भी समाज ने सम्मान किया । कोसरिया मरार समाज के
प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े के हाथों प्रस्तित पत्र ,मीमेंटो ,नगद रूपये से
सम्मानित किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से 12 वीं टापर
अमृता पटेल/विष्णु पटेल- -गोडि़हारी( CGBSE )- 91% (समाज की ओर से 11 हजार)
केशव पटेल/प्रवीण पटेल-सारंगढ़ CBSE बोर्ड – 89.8% (समाज की ओर से 11 हजार)
10 वीं टापर –
लक्ष्मीन पटेल/संतोष पटेल- अमोदी 79.83%
डिगंबर पटेल/निर्मल -अमोदी 79.83%
नागेश पटेल/बाबूलाल- पहंदा
79.83
(समाज की ओर से तीनों को 2500)
एवं अन्य सभी प्रथम डिवजन पास बच्चों को 1100/- से सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे श्रीनाथ पटेल ,अनुसूचित जाति आयोग उपाध्यक्ष श्रीमती पदमा मनहर ,राजेंद्र नायक पटेल ,तेजराम पटेल ,
गौ सेवा आयोग के सदस्य पुरुषोत्तम साहू ,जिला पंचायत सदस्य बैजन्ती लहरे ,अनिका विनोद भारद्वाज ,कांग्रेस नेता संजय दुबे ,सुनीता देवी चंद्रा , विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े , कोसीर गांव के सरपंच लाभों राम लहरे ,जनपद सदस्य तिहारिन पटेल, हलदर पटेल ,श्याम पटेल ,शशी पटेल ,रेशम पटेल ,खिकराम पटेल, विष्णु पटेल ,सियाराम पटेल ,शोभाराम पटेल ,शत्रुघ्न पटेल ,उत्तरा पटेल ,लक्ष्मीकांत पटेल ,एवं समाज के सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।