Saturday, August 30, 2025
Homeरायगढ़आरक्षण बचाओ रैली बहुजन समाज पार्टी का मजबूत संदेश

आरक्षण बचाओ रैली बहुजन समाज पार्टी का मजबूत संदेश

रायगढ़ । छत्तीसगढ़: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आरक्षण को बचाने के लिए एक विशाल रैली का आयोजन किया, जिसका नेतृत्व पार्टी के केंद्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर एड एन पी अहिरवार ने किया। रैली का आगाज शहीद वीरनारायण की जन्मस्थली सोनाखान से 24 सितंबर को हुआ, और यह विभिन्न स्थानों से होते हुए 9 अक्टूबर को रायपुर के साइंस कॉलेज में समाप्त होगी।रायगढ़ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में, बसपा नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों पर तीखा हमला किया। एन पी अहिरवार ने कहा कि सरकार की उदासीनता और जनाक्रोश बढ़ने से यह स्पष्ट है कि आरक्षण के मुद्दे को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। उन्होंने मांग की कि केंद्रीय सरकार विशेष सत्र बुलाकर सदन में इस पर निर्णय ले।अहिरवार ने आगे कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों एंटी रिजर्वेशन नीतियों के तहत काम कर रहे हैं। उनका मुख्य उद्देश्य आरक्षण को कमजोर करना है।

बसपा की यात्रा का उद्देश्य जनचेतना जगाना है, ताकि लोग अपने अधिकारों के लिए जागरूक होंबसपा नेता ने यह भी जोर दिया कि जाति जनगणना होना आवश्यक है। यह न केवल आरक्षण के लाभार्थियों की पहचान करने में मदद करेगा, बल्कि यह सुनिश्चित करेगा कि उन्हें सही तरीके से उनका हक मिले। उन्होंने बताया कि पार्टी सदस्यता बढ़ाने के लिए भी अभियान चलाएगी, ताकि अधिक से अधिक लोग बसपा से जुड़ सकें।सुप्रीम कोर्ट के हालिया निर्णय पर भी चर्चा की गई, जिसमें अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण में उपवर्गीकरण और क्रीमीलेयर लागू करने का फैसला लिया गया। श्री रत्नाकर ने बताया कि यह निर्णय राज्य सरकारों को मनमानी करने का अवसर देगा, जिससे समाज में फूट पड़ सकती है।उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि इस निर्णय को यथावत रखते हुए आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल किया जाए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी जाति को आरक्षण से वंचित न किया जाए।पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का भी जवाब दिया गया। एक प्रश्न पर कि क्या जिनको आरक्षण मिल रहा है वे दूसरी जातियों में परिवर्तित होकर आरक्षण का लाभ उठाने वाले व्यक्तियों को भी आरक्षण मिलना चाहिए, श्री रत्नाकर ने स्पष्ट किया कि समाज में अधिकार न मिलने के कारण ही लोग दूसरी जातियों में चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि जाति जन्म से होती है, और इसलिए उन्हें अपने अधिकार मिलने चाहिए।इस रैली का मुख्य उद्देश्य आरक्षण के मुद्दे पर जागरूकता फैलाना और समाज में एकता की भावना को बढ़ाना है। बसपा का यह अभियान दिखाता है कि वे समाज के कमजोर वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। सरकार की नीतियों पर निगरानी रखने और आरक्षण की सुरक्षा के लिए उनकी आवाज आगे बढ़ती रहेगी। प्रेसवार्ता में मुख्य अतिथि मा. रामजी गौतम राज्य सभा सांसद . केन्द्रीय को आर्डिनेटर छत्तीसगढ़ प्रभारी ( बसपा),विशिष्ट अतिथि मा . एड्वोकेट एन. पी अहिरवार केन्द्रीय स्टैट कोआर्डिनेटर व प्रदेश प्रभारी छत्तीसगढ़ मां. श्री दाऊ राम रत्नाकर केन्द्रीय स्टैट कोआर्डिनेटर प्रदेश प्रभारी छत्तीसगढ़ माननीय श्याम टण्डन प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ , सांसद प्रत्याशी इन्नोसेन्ट कुजूर, रूपलाल चौहान बसपा नेता एवं भारी संख्या में बसपा नेता व पदाधिकारियों शामिल थे

RELATED ARTICLES

Most Popular