Monday, December 23, 2024
Homeरायगढ़बदमाशों पर कसावट : एसएसपी सदानंद कुमार ने 5 और बदमाशों का...

बदमाशों पर कसावट : एसएसपी सदानंद कुमार ने 5 और बदमाशों का खोले निगरानी और गुंडा फाइल


रायगढ़ । आगामी चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारा आदतन बदमाशों की गुंडा फाइल खोली जा रही है, पिछले माह शहर के 08 बदमाशों का गुण्डा फाईल खोला गया था जिससे संबंधित थाने की टीम उन बदमाशों पर सतत निगाह रख सकें ताकि वे आगे किसी प्रकार की अशांति पैदा ना करें । इसी क्रम में आज एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा शहर के थाना चक्रधरनगर क्षेत्र के 01 बदमाश एवं जूटमिल थानाक्षेत्र के 01 बदमाश का गुण्डा फाईल खोला गया हैं । वहीं घरघोड़ा थानाक्षेत्र के 02 आदतन बदमाशों की निगरानी फाइल और 01 बदमाश की गुण्डा फाइल खोला गया है ।

विदित हो कि एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को अपराधिक पृष्ठभूमि वाले बदमाशों की कुंडली खंगालने के निर्देश दे दिये गये थे जिनके निर्देशन पर थानों से बदमाशों की फाइलें एसपी कार्यालय भेजी जा रही है, ऐसे बदमाश जिन पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं जो प्रतिबंधात्मक कार्यवाही पश्चात भी अपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाये जा रहे हैं, उनकी निगरानी व गुण्डा फाइल खोली जा रही है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular