Saturday, December 21, 2024
Homeराजनीतिपरिवर्तन यात्रा के स्वागत हेतु आमजन से ढीमरापुर चौक पहुंचने की सुनील...

परिवर्तन यात्रा के स्वागत हेतु आमजन से ढीमरापुर चौक पहुंचने की सुनील रामदास ने की अपील


रायगढ़ । भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता व रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास ने भाजपा द्वारा चलाई जा रही परिवर्तन यात्रा के स्वागत करने हेतु नगर के आमजन से निवेदन किया है। उन्होंने आमजन आमजन से निवेदन करते हुए कहा कि 23 सितम्बर के सुबह 11 बजे परिवर्तन यात्रा तमनार से बोइरदार होते हुए रायगढ़ के ढीमरापुर चौक पहुंचेगी। हमारे नगर में आ रहे इस यात्रा का हम हृदय से स्वागत करते हैं। संवाद से विमर्श तक पहुंचने के आधार पर चलने वाली भारतीय परम्परा का निर्वहन करना हमारा समाजिक दायित्व है। इसलिए हम रायगढ़वासी उस परम्परा का निर्वहन करते हुए इस यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति होकर यात्रा का स्वागत करेंगे। अतः आइए हम मिलकर संवाद से विमर्श तक पहुंचने का प्रयास करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular