रायगढ़। सिटी कोतवाली क्षेत्र के शांति लॉज में एक युवक की पंखे से लटकी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस लॉज पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय बिसंबर सिंह के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार का निवासी है, लेकिन दिल्ली से बतौर सेल्समेन रायगढ़ आया हूँ कहकर पिछले पांच दिनों से शांति लॉज के कमरा नंबर 211 में ठहरा हुआ था।कमरे से बदबू आने पर हुआ खुलासालॉज के स्टाफ के अनुसार, आखिरी बार बिसंबर सिंह को 30 सितंबर को देखा गया था, जिसके बाद से वह कमरे से बाहर नहीं निकला। कल रात करीब 3 बजे होटल स्टाफ को कमरे से बदबू आने पर संदेह हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। आज सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ा और अंदर का दृश्य देखकर दंग रह गए। बिसंबर सिंह की लाश फंदे से लटकी हुई थी और शरीर बुरी तरह सड़ चुका था। कमरे में खून भी फैला हुआ था।आत्महत्या की आशंका, लेकिन सुसाइड नोट नहीं मिलापुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि, प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन संदिग्ध मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही हो सकेगा।सिटी कोतवाली प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि मृतक के परिवार के रायगढ़ पहुंचने पर ही अधिक जानकारी सामने आएगी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।