Friday, August 29, 2025
Homeरायगढ़कैट टीम ने महामहिम राज्यपाल माननीय श्री रमेन कुमार डेका जी, से...

कैट टीम ने महामहिम राज्यपाल माननीय श्री रमेन कुमार डेका जी, से मुलाकात कर एक राष्ट्र – एक चुनाव पर प्रस्ताव समर्थन पत्र का राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौंपा – कैट

रायगढ़। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन अमर पारवानी, प्रदेश एक्सक्यूटिव चेयरमेन जितेन्द्र दोशी,  प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री सुरिंदर सिंह एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि आज कैट टीम ने महामहिम राज्यपाल माननीय श्री रमेन कुमार डेका जी, से मुलाकात कर एक राष्ट्र – एक चुनाव पर प्रस्ताव समर्थन पत्र का ज्ञापन सौंपा।
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट के वाइस चेयरमेन अमर पारवानी ने बताया कि आज कैट टीम ने महामहिम राज्यपाल माननीय श्री रमेन कुमार डेका जी, से मुलाकात कर एक राष्ट्र – एक चुनाव पर प्रस्ताव समर्थन पत्र का ज्ञापन सौंपा। उन्होनें आगे बताया कि कैट टीम ज्ञापन मे माध्यम से माननीय राज्यपाल महोदय को अवगत कराया कि देश में विभिन्न राज्यों अलग-अलग चुनाव होना न केवल विकास में बाधा पहुँचाते हैं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी कमजोर करते हैं। देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी राज्यों में चुनाव एक ही साथ होने चाहिए। एक देश – एक चुनाव से राजनीतिक स्थिरता बढ़ेगी और लोकतंत्र मजबूत होगा। हर वर्ष चुनाव होनें का असर देश के व्यापार एवं उद्योग की गति पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। 
माननीय राज्यपाल महोदय से मुलाकात में कैट एवं युवा कैट के पदाधिकारी मुख्य रूप से शामिल रहे :- जिला संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ सतीश छुगानी, जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, भरत जैन, विक्रांत राठौर एवं कान्ति पटेल।

सुरिन्द्रर सिंह
प्रदेश महामंत्री
7000147979

RELATED ARTICLES

Most Popular