Wednesday, September 3, 2025
Homeरायगढ़स्ट्रीट लाइट व्यवस्था पर गंभीर नहीं शहर सरकार – शाखा यादव….. पूछा...

स्ट्रीट लाइट व्यवस्था पर गंभीर नहीं शहर सरकार – शाखा यादव….. पूछा क्यों मेंटेनेंस सामग्री का शीघ्रता से इंतजाम नहीं कर रहा निगम प्रशासन

रायगढ़ ।  निगम द्वारा शहर वासियों की मूलभूत सुविधा को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रायगढ़ के निगम क्षेत्र में लगभग अधिकांश वार्डों से जानकारी मिल रही है कि वहां की स्ट्रीट लाइटे बंद पड़ी हैं जिसकी शिकायत करने पर भी सुधार नहीं हो पा रहा है।
शाखा यादव ने मेंटेनेंस में निगम प्रशासन की कोताही के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए विज्ञप्ति में कहा कि पूर्व में ,EESL के साथ स्ट्रीट लाइट लगाने v रिपेयरिंग व मेंटेनेंस का करार किया गया था जिसकी अवधि पूर्ण होने के बाद वर्तमान में रिपेयरिंग व मेंटेनेंस के लिए तीन बार टेंडर हो चुके हैं लेकिन प्रक्रिया पूर्ण न होने के कारण आज ये स्थिति है कि शहर के अधिकांश वार्डों की स्ट्रीट लाइटे खराब है व अंधेरे में डूब चुके है पर रिपेयरिंग सामग्री उपलब्ध न होने की वजह से लोग मूलभूत सुविधा से वंचित हो रहे हैं पर निगम प्रशासन ट्रिपल इंजन की सरकार में बेहतर सुशासन देने की बात कर कोरी वाहवाही बटोर रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular