रायगढ़ एक खोज के लेखक भानु प्रताप मिश्र ने रायगढ़ विधायक व प्रदेश के वित्त मंत्री ओ.पी चौधरी को वह पुस्तक सप्रेम भेंट की।
रायगढ़ । जिले के इतिहास, भूगोल, पुरातत्व और लोकसंस्कृति के विभिन्न पहलुओं को समग्र रूप से प्रस्तुत किया गया है। इस पुस्तक में लेखक ने गहन शोध और अध्ययन के माध्यम से रायगढ़ की ऐतिहासिक धरोहर और सांस्कृतिक विविधताओं को प्रस्तुत किया है। पुस्तक में रायगढ़ के प्राचीन काल से लेकर वर्तमान तक के ऐतिहासिक घटनाओं का विवरण दिया गया है, साथ ही जिले की भौगोलिक विशेषताओं, प्राचीन स्थापत्य कला, और लोक परंपराओं का भी विस्तार से उल्लेख किया गया है।इस अवसर पर ओ. पी. चौधरी ने लेखक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लेखन लेखक के आत्म संतुष्टि का विषय है। वहीं लेखक ने श्री चौधरी को बताया कि इस पुस्तक के माध्यम से मेरे द्वारा रायगढ़ के समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को संजोने का कार्य किया गया है। यह पुस्तक हमें न केवल हमारे अतीत से परिचित करायेगी, बल्कि उसे नयी पीढ़ी तक पहुंचाने का कार्य भी करेगी।