Monday, January 19, 2026
Homeरायगढ़रायगढ़ में फ्रेंड्स कालोनी के सुने मकान में चोरों का धावा

रायगढ़ में फ्रेंड्स कालोनी के सुने मकान में चोरों का धावा

लाखों रुपए नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चोरी होने की आशंका, पुलिस को मकान मालिक के आने का इंतजार
रायगढ़। इन दिनों जिले में पड़ रही कडक़ड़ाती ठंड के बीच चोरों ने सुने मकानों की रैकी कर घटना को अंजाम देने में लगे हुए हैं। ऐसे में बीती रात रिहायशी कालोनी में अज्ञात चोरों ने एक सुने मकान के खिडक़ी का ग्रील तोडक़र अंदर घुसे और बेडरूम से लाखों रुपए नकद व सोना-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए हैं, लेकिन अभी तक मकान मालिक के नहीं आने के कारण चोरी का खुलासा नहीं हो पाया है।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों जिले में पड़ रही भीषण ठंड के बिच कोतवाली थाना क्षेत्र के रिहायशी कालोनियां चोरों के लिए महफुज जगह बन गया है। इससे चोर जहां दिन के समय रेंकी करते हैं तो वहीं रात होते ही बड़े आराम से घटना को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन इसकी जानकारी पुलिस को कानों कान खबर नहीं लग पाने से चोर पुलिस के पहुंच से काफी दूर नजर आ रहे हैं। ऐसे में बीती रात कोतवाली थाना क्षेत्र के ढिमरापुर बाइपास रोड स्थित फ्रेंड्स कालोनी के मकान नंबर-19 निवासी आलोक अग्रवाल पिता बजरंग अग्रवाल श्रीराम हाईटेक (फर्नेस प्लांट) का संचालक पुत्र है। जो विगत 27 दिसंबर को अपने मकान में ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ रायपुर गया हुआ है। ऐसे में आलोक अग्रवाल को 29 दिसंबर को वापस रायगढ़ लौटना था, इससे उसने घर में काम करने वाली बाई को फोन करके बोला कि आज घर की साफ-सफाई कर देना, क्योंकि शाम तक सभी लोग वापस लौट आएंगे। ऐसे में बाई ने सोमवार को दोपहर करीब 12 से एक बजे के बीच घर की सफाई करने के लिए पहुंची और बाहर में लगे ताला को खोलकर दरवाजा को अंदर की तरफ ढकेली लेकिन दरवाजा नहीं खुला, ऐसे में उसे लगा की कहीं दरवाजा जाम हो गया होगा, इस कारण नहीं खुल रहा है।
जिससे इसकी जानकारी आलोक अग्रवाल की पत्नी को फोन से बताई, तो उसने बाई को बोली कि तुम वहीं पर रूको हम किसी को भेजते हैं। ऐसे में आलोक अग्रवाल अपने साला को फोन कर वहां भेजा, इससे उसने भी दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला, इससे बाई और उसका साला मकान के बाहर से जायजा लिया तो पीछे की तरफ के खिडक़ी का ग्रील निकला हुआ था। जिससे अनहोनी की आशंका पर उसने टूटे हुए खिडक़ी से बाइ को अंदर भेजा तो बाई ने देखा की अलोक के बेडरूम का भी ताला टूटा है, साथ ही मेन गेट अंदर से बंद था, जिससे उसके खोलने पर अंदर जाकर देखे तो सभी कमरे का सामान बिखरा पड़ा था। इससे उसके साला ने कोतरारोड निवासी आलोक अग्रवाल के पिता बजरंग अग्रवाल को इसकी सूचना दी। जिससे बजरंग अग्रवाल व उसके परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दिया।
इससे पुलिस मौके पर पहुंची और अगल-बगल जांच किया तो पता चला कि अज्ञात चोरों ने खिडक़ी के रास्ते घर में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है, लेकिन मकान मालिक के नहीं होने से कितने की चोरी हुई है,इसका खुलासा नहीं हो सका। ऐसे में अब पुलिस ने मकान को फिलहाल सील कर दिया है, ताकि मकान मालिक के आने के बाद किनते की चोरी हुई है, इसका खुलासा हो सके। वहीं जिस तरह से बेडरूम व अन्य कमरे का समान बिखरा हुआ है और ताले टूटे थे, उससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि लाखों के जेवरात व नकदी की चोरी हुई होगी।

स्नीफर डॉग की ली गई मदद
घटना के बाद पुलिस ने स्नीफर डॉग लेकर घटना स्थल पहुंची थी, जहां काफी जांच करने के बाद भी कोई ठोस सुराग नहीं मिला, जिससे यह बताया जा रहा है कि मंगलवार को बिलासपुर से एक्सपर्ट डॉग को बुलाया जाएगा, जो घटना की जांच कर सुराग लगाने की कोशिश करेगा।

रात्री गस्त पर उठ रहे सवाल
उल्लेखनीय है कि जब से ठंड बढ़ा है तब से शहर में पुलिस गस्त लगभग बंद हो गई, जिसके चलते रात होते ही असमाजिक तत्व जहां सक्रिय हो गए हैं तो वहीं चोर भी घटना को अंजाम अराम दे रहे हैं। पिछले 48 घंटे के अंतराल में लगतार शहर में दो बड़ी चोरी की घटना प्रकाश में आई है ,जिससे पुलिस की रात्रिकालीन गस्त पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। साथ ही इन दिनों यह भी देखने को मिल रहा है कि रात के 12 बजते ही कोतवाली थाना का गेट भी बंद हो जाता है, जिसे देख असमाजिक तत्व बेखौफ होकर अपने मनसुबों पर कामयाब हो रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular