Sunday, December 22, 2024
Homeसारंगढ़-बिलाईगढ़चंद्रा कम्युनिकेशन में सेंध लगाकर चोर ले उड़े 5 लाख का माल

चंद्रा कम्युनिकेशन में सेंध लगाकर चोर ले उड़े 5 लाख का माल

स्निफर डॉग लेकर पुलिस पहुंची मौके पर, बारिश के कारण चोरों का नहीं मिला सुराग
सारंगढ़। सारंगढ़ के डेली मार्केट स्थित चंद्रा कम्युनिकेशन में बीती रात अज्ञात तत्वों द्वारा सेंधमारी कर कम्प्यूटर सामान और कैश समेत तकरीबन 5 लाख का माल उड़ाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने स्निफर डॉग के साथ घटना स्थल का जायजा भी लिया, लेकिन बारिश की वजह से चोरों का कोई सुराग नहीं मिला।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ के वार्ड क्रमांक 11 कमला नगर निवासी बाबूलाल चंद्रा के दो बेटे शंकर और राजकुमार चंद्रा पिछले 8 साल से डेली सब्जी मार्केट के पास चंद्रशेखर आजाद कॉम्प्लेक्स में चंद्रा कम्युनिकेशन नामक कम्यूटर पार्ट्स की दुकान चलाते हैं। बीते गुरूवार देर शाम राजकुमार चंद्रा दुकान बन्दकर घर चला गया।

दरमियानी रात सूनेपन का फायदा उठाते हुए किसी ने दुकान के पीछे सेंध लगाते हुए भीतर दाखिल हुआ। चोर ने बड़े इत्मिनान से लैपटॉप, मदर बोर्ड, हार्ड डिस्क, आई प्रोसेसर और सीसीटीवी कैमरा सेट समेत काफी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स तथा गल्ले से नगद भी पार कर दिया। शुक्रवार तड़के राकेश मिस्त्री ने शंकर को फोन कर उसके दुकान में सेंधमारी की सूचना दी। चंद्रा बन्धु ने दुकान का निरीक्षण करते हुए थाने को सूचित किया तो डॉग स्क्वॉड के साथ पहुंची पुलिस ने दुकान के अंदर से बाहर तक बारीकी से जायजा लिया तो कम्यूटर सामानों के केवल खाली डिब्बे ही बिखरे मिले।

कम्यूटर दुकान से सूंघते हुए बाहर निकलने वाली स्निफर डॉग कुछ दूर तक जाकर ठिठक जाती, क्योंकि बारिश की वजह से उसे मुल्जिम की गंध नहीं मिल रही थी। शंकर चंद्रा का दावा है कि उसकी दुकान से 5 लाख के कम्प्यूटर सामान और 10 हजार नगद चोरी हुई है। जबकि, उसके भाई राजकुमार चंद्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तो कुल 1 लाख 51 हजार की चोरी करने वाले के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत पुलिस ने मुकदमा पंजीबद्ध किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular