Sunday, August 31, 2025
Homeरायगढ़स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा



देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदो के सम्मान में निकलने वाली तिरंगा यात्रा पर देशभक्त रायगढ़ वासियों से शामिल होने कि अपील- गौतम

रायगढ़। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त मंगलवार को संध्या 4 बजे देश के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वाले एवं भारत माता की शान में तिरंगा यात्रा रैली निकाली जाएगी। जो गांधी गंज परिसर से शुभारंभ होकर कारगिल चौक होते हुए ज्ञान मंदिर रोड, गुरु द्वारा, गद्दी चौक, पैलेस रोड, गौरी शंकर मंदिर, गोपी टाकीज, रामनिवास टाकीज चौक, सुभाष चौक, महात्मा गांधी प्रतिमा होते हुए स्टेशन चौक पहुचेगी। जहाँ अमर वीर शहीदों को याद करते हुए तिरंगा यात्रा को विश्राम दिया जावेगा।

गौतम अग्रवाल ने सभी रायगढ़ वासियों से तिरंगा यात्रा में शामिल होने की अपील की है उन्होंने कहा कि हमारा तिरंगा रैली का मुख्य उद्देश्य आने वाली हमारी नई पीढ़ी के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करना एवं अंग्रेजों की 200 साल की दास्तान से आजाद करवाने में हमारे देश के वीर सेनानियों ने अपना सर्वस्व निछावर कर दिया ऐसे महान राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने वाले वीर शहीदों को याद करना है।

मैं रायगढ़ के समस्त नागरिकों, देशभक्तों, अनुशांगिक संगठनों, युवाओं , मीडिया के साथियों व आमजनों से विनम्रतापूर्वक आग्रह करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में संध्या 4:00 गांधी गंज परिसर में पहुँचकर तिरंगा रैली में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अपना योगदान देंवे।

RELATED ARTICLES

Most Popular