सत्यनारायण बाबा कोसमनारा के लिए आदर्श नगर से विशाल भव्य कांवर यात्रा का आयोजन रायगढ।वार्ड न 38आदर्श नगर रायगढ़ में विशाल कावर यात्रा का आयोजन किया गया, बीजेपी महिला मोर्चा जिला कार्यालय मंत्री चंपा माली की अध्यक्षता जिला सोशल मीडिया प्रभारी संगीता यादव के सहयोग से आयोजित इस में आज महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शोभा शर्मा का क्षेत्र की सक्रिय महिला कौशल्या यादव के हाथो कलश और फूल मालाओं से स्वागत किया जाता तत्पचात पदयात्रा के लिए आरम्भ किया गया यात्रा में भोले बाबा बोल बम का जयकारा लगाते हुए मस्ती में भरी संख्या में महिला बच्चे युवा बुजुर्ग झूमते नाचते गाते कावर लेकरअपनी मस्ती में निकल पड़े ,वही महिला भाजपाध्यक्ष शोभा शर्मा का कहना है कि एकता में बहुत ताकत है मोहल्लेवासियों को बहुत बहुत धन्यवाद देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया और बहनों की भारी संख्या में उपस्थिति रही