Friday, April 18, 2025
Homeरायगढ़छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव में एकता पैनल की होगी...

छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव में एकता पैनल की होगी प्रचंड जीत 

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने चुनाव प्रचार के दौरान बताया कि इस बार पूरे प्रदेश में केवल रायगढ़ और महासमुंद जिलों में ही चैंबर चुनाव हो रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि इन दोनों जिलों में एकता पैनल को प्रचंड जीत मिलेगी। व्यापारियों के रुख को देखते हुए यह स्पष्ट हो रहा है कि उन्हें भारी समर्थन मिलने वाला है। 

आगे सुशील रामदास ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान विरोधी पैनल द्वारा अपनाए गए हथकंडों से व्यापारी समुदाय नाराज है। इसी नाराजगी के कारण एकता पैनल को दोनों जिलों में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा, व्यापारी बंधु एकता पैनल के साथ हैं क्योंकि हमने हमेशा उनके हितों के लिए काम किया है। विपक्षी पैनल ने मिथ आधारित चुनाव प्रचार किया, जिससे उनके प्रति व्यापारी बंधुओं का विश्वास कम हुआ है। वहीं यदि पूरे प्रदेश में चुनाव होता तो एकता पैनल ही आती। क्योंकि विरोधी पैनल ने अपने कार्यकाल में व्यापार हित में कोई कार्य न करके सरकारी हितों का ध्यान दिया।

व्यापारिक समस्याओं का समाधान, उद्योगों को बढ़ावा और सरकारी नीतियों में सुधार इस सब विषयों पर उस पैनल ने अध्यक्ष रहते कोई कार्य नहीं किया गया क्यों। वहीं एकता पैनल द्वारा किए गए कार्य व्यापारी बंधुओं के समक्ष स्पष्ट रूप से दिख रहा है और इन्हीं कार्यों के आधार पर हमने पैनल के लिए व्यापारी बंधओं से समर्थन मांगा, और हमें पूरा विश्वास है कि आपार समर्थन प्राप्त भी होगा।

चैंबर चुनाव के नतीजे 18 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। विश्लेषकों का मानना है कि एकता पैनल को जीत मिलती है, तो छत्तीसगढ़ के व्यापारिक माहौल में सकारात्मक बदलाव भी आयेगा। अब सभी की निगाहें मतगणना पर टिकी हैं, जो आने वाले दिनों में राज्य के व्यापारिक भविष्य की दिशा तय करेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular