15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस बडे धूम धाम से मनाया गया, वार्ड पार्षद लक्ष्मी साहू जी के द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात
भूपदेव प्राथमिक शाला केवडा बाडी मे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया
रायगढ़।सभी प्रतिभागी विजेता बच्चो को क्लब के द्वारा पुरस्कृत कर कापी पेन का भी वितरण किया गया,सभी इस दिन देश भक्ति से ओत प्रोत थे ,सबने बच्चो के साथ मिलकर बहुत नारे लगाए,सभी बहनो को अपने स्कूल के दिन याद आ गए, इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वी क्लब रायगढ जिला एरिया ऑफिसर वी श्वेता नीरज शर्मा जी के साथ क्लब अध्यक्षा- वी वीभा शर्मा, सचिव-मोना शर्मा, वी गायत्री जी,सुनिता जी , लता साहू जी रही🙏🇳🇪🇳🇪
