Tuesday, January 20, 2026
Homeरायगढ़आपका मतदान ही आपका सम्मान है - सुशील रामदासचैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड...

आपका मतदान ही आपका सम्मान है – सुशील रामदास
चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज ने की अधिकाधिक मतदान हेतु अपील

रायगढ़ । चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास, प्रदेश मंत्री शक्ति अग्रवाल व पूर्व सचिव राजेश अग्रवाल (चैम्बर) ने व्यापारी बंधुओं सहित रायगढ़ के समस्त मतदाता भाई बहनों से अपील की है कि मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है और इस अधिकार के प्रयोग से हम विधानसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं। अतः इसी अधिकार के प्रयोग से प्रदेश के लोगों की सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक विकास हेतु नीतियां बनाई जाती हैं। इसलिए हमें अपने मत के अधिकार का उपयोग करना चाहिए। हमारा मत ही हमारे पांच वर्षों के सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक उत्थान को तय करेगा। इसलिए हमारा एक ही अपील है कि अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। क्योंकि आप अपने मत का प्रयोग करेंगे तब ही एक योग्य प्रतिनिधि अपके लिए बनने वाले नीतियों में अपनी भागीदारी देगा और उसी भागीदारी से आपका सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक विकास हो सकेगा। यही कारण है कि हमने एक स्लोगन दिया है, जो कि इस प्रकार है। “आपका मतदान ही आपका सम्मान है”।।

RELATED ARTICLES

Most Popular